CrimeDehradun

वायरल वीडियो में बाउंसर द्वारा युवक की पिटाई मामले में पुलिस ने की कार्रवाई

Police took action in case of youth being beaten by bouncer in viral video

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में कुछ बाउंसर के द्वारा एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीटा जा रहा है इस मामले में देहरादून पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है

देहरादून पुलिस ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें कुछ लोगों द्वारा बार में मारपीट की जा रही थी,

यह वीडियो कुछ दिन पूर्व राजपुर रोड स्थित रोमियो लाइन बार का है

इस बार में बिल कम करने को लेकर बार में आये व्यक्तियों व वेटर के मध्य विवाद हो गया था,

जिसमें उन व्यक्तियों द्वारा वेटर को थप्पड मार दिया था,

जिस पर बार में मौजूद बांउसरों व उक्त व्यक्तियों की आपस में कहा सुनी व धक्का मुक्की हो गयी

बार के बाउंसरो द्वारा उन व्यक्तियों के साथ मार-पीट की गई ।

घटना की मौखिक सूचना पर पुलिस द्वारा दोनो पक्षो को जाखन चौकी लाया गया,

जहां पर दोनो पक्षों द्वारा आपस में समझौता होने की बात कहते हुए घटना के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कार्यवाही से इंकार किया गया

और न ही घटना के सम्बन्ध में कोई लिखित शिकायत चौकी पर दी गई।

पुलिस द्वारा दोनो पक्षों का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!