HealthNationalUttarakhand

12 देशों में फैला मंकीपॉक्स,मुंबई एयरपोर्ट अलर्ट पर

चेचक की तरह की एक बीमारी मंकीपॉक्स का पहली बार अफ्रीका से बाहर के देशो में प्रसार देखा जा रहा है जिसे लेकर अब भारत में भी मुंबई का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है.
> स्मॉल पॉक्स फैमिली का है यह मंकी पॉक्स
> मनुष्य से मनुष्य में नही फैलता आसानी से
> संक्रमित व्यक्ति की पस या लार से संक्रमण
>BMC ने तैयार किया है आइसोलेशन वार्ड
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

अलर्ट मोड पर केंद्र सरकार

वैश्विक महामारी कोरोना और रूस यूक्रेन युद्ध के बीच अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंकी पॉक्स बीमारी एक चुनौती के रूप में सामने आ रही है.

आमतौर पर अफ्रीका में यह बीमारी पायी जाती है लेकिन यह पहला अवसर है कि इसके मामले अफ्रीका से बाहर के लगभग 15 देशों में पाये गये हैं.
अभी तक दुनिया भर से इस बीमारी के सौ से अधिक मामले रिपोर्ट किये गये हैं जिसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन भी निगरानी बनाये हुए है.

अभी तक मंकी पॉक्स से एक भी मौत नही हुई बतायी जा रही है देश में इसका कोई भी केस रिपोर्ट नही किया गया है.

फिर भी केंद्र सरकार भी इसको लेकर अब अलर्ट मोड पर है बीएमसी ने इस बीमारी को देखते हुए 28 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है.

क्या है मंकी पॉक्स

यह एक वायरल बीमारी है जो चेचक यानि स्मॉल पॉक्स परिवार का ही एक सदस्य है.
इसकी पहली बार पहचान 1958 में एक बंदर में की गयी थी.
मनुष्य में इसके संक्रमण का पहला मामला 1970 में देखा गया.

क्या हैं मंकी पॉक्स के लक्षण

यह एक फ्लू की तरह ही होता है.

इनमें शुरआत में बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, कमर दर्द, कंपकंपी छूटना, थकान और सूजी हुई लिम्फ नोड्स शामिल हैं.

जिसके बाद चेहरे पर मवाद से भरे दाने उभरने शुर हो जाते हैं जो बाद में शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल जाते हैं ये दाने बाद में सुखकर खुद ही गिर जाते हैं.

कैसे फैलता है

मंकी पॉक्स संक्रमित व्यक्ति की लार या पस से फैल सकता है.

यह मरीज के कपड़े, बर्तन और बिस्तर को छूने से भी फैलता है संक्रमित चूहे,गिलहरी जैसे जानवरों के काटने से भी इसका संक्रमण हो सकता है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!