DehradunUttarakhand

“विश्व फार्मासिस्ट दिवस” पर फार्मासिस्ट संघ ने किया वृक्षारोपण,मरीजों को बांटे फल

On "World Pharmacist Day", the Pharmacist Association planted trees and distributed fruits to patients.

देहरादून,26 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ उत्तराखंड जिला शाखा देहरादून के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला मे बीते रोज विश्व फार्मासिस्ट दिवस समारोह का आयोजित किया गया.

बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर सिंह रावत व प्रदेश कोर कमेंटी की अध्यक्षता मे बीते रोज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला मे समारोह आयोजित किया गया.

जिसमे अस्पताल मे भर्ती मरीजो व ओ,पी,डी के मरीजो को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष मे बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ जिला शाखा के द्वारा अस्पताल परिसर मे फल वितरण किया गया साथ ही अस्पताल परिसर मे वृक्षारोपण किया गया

साथ ही मरीजो को सही दवा लेने व दवा के सही सेवन, व दवा के साइड इफेक्ट के प्रति जागरूक किया गया.

स्वास्थ्य विभाग कि रीड की हड्डी कहे जाने वाले फार्मासिस्ट ने “जहा दवा वहा फार्मासिस्ट” के महत्वपूर्ण रोल के प्रति आमजनमानस व मरीजो को जागरूक किया गया

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विशिष्ट फिजिशियन डाॅक्टर संजय तिवारी मुख्य अतिथि डाॅक्टर भास्कर तिवारी ,चीफ फार्मेसी अधिकारी प्रकाश चंद्र रतूड़ी , फार्मेसी अधिकारी मुकेश भंडारी ,बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ उत्तराखंड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनोद पंवार , प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नू आर्य प्रदेश संगठन सलाहकार शीशपाल कठैत , कोषाध्यक्ष मनोज चमोली ,जिला प्रभारी रुद्रप्रयाग महीप बटोला, जिलाध्यक्ष इंदू भंडारी , जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष प्रियंका पैन्यली, जिला सचिव पूजा कोटनाला, जिला संयोजक वंदना भंडारी, जिला महामंत्री आशीष पुरोहित,कोषाध्यक्ष नीलम धीमान, महोश सकलानी ,रवि तोपवाल ,अनूप भंडारी, रोशन भट्ट, कमलेश नौटियाल, जयदीप पुरोहित, गिरीश चमियाल,चिरंजीव नौटियाल अरविंद भट्ट, मनीष भट्ट, अम्बिका, आर्यन पाल, दुर्गेश अवस्थी, अरविंद पंवार ,शंकर नौटियाल आदि मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!