Exclusive

Exclusive:नाम वापसी के बाद चेयरमैन पद के लिए 9 दावेदार मैदान में

डोईवाला नगर पालिका परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मैदान में अब मात्र 9 दावेदार रह गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले कुल 11 दावेदारों में से 1 दावेदार का नामांकन रद्द हो गया था,जबकि आज विशाल छेत्री ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अब अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 दावेदार मैदान में हैं।

मान्यता प्राप्त राष्ट्रिय दल से नगीना रानी (भाजपा),सुमित्रा (कांग्रेस),अमान्यता प्राप्त पंजीकृत दल से श्याम सिंह वर्मा(यू.के.डी.),अन्य से प्रीतम सिंह,फुरकान अहमद कुरैशी,मधु डोभाल,विमल गोला,शिल्पा और संजय कुमार प्रजापति प्रत्याशी हैं।

वहीं सभासद के दावेदारों में 111 व्यक्तियों ने नामांकन किया था जिसमें से स्क्रूटनी के बाद 102 प्रत्याशी थे। आज 9 प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद अब सभासद के लिए कुल 93 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं सभासद के दावेदारों में 111 व्यक्तियों ने नामांकन किया था जिसमें से स्क्रूटनी के बाद 102 प्रत्याशी थे। आज 9 प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद अब सभासद के लिए कुल 93 प्रत्याशी मैदान में हैं।

सभासद के लिए नाम वापस लेने वालों में वार्ड 2 से ओमकार सिंह ,वार्ड 7 से शशि देवी,वार्ड 8 से ममता न्याल,वार्ड 10 से आरती व देवेंद्र सेमल्टी,वार्ड 15 से सादिक अली,वार्ड 16 से आदिल हुसैन,वार्ड 18 से अरुणा,वार्ड 19 से विमला रावत हैं। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!