ऋषिकेश : विश्वविख्यात धर्मनगरी का महत्वपूर्ण स्थान है इसका ‘नटराज चौक”,जो किसी भी आगंतुक के लिए एक लैंडमार्क के तौर पर काम करता है।
इसका नाम इसी चौक के नजदीक स्थित एक होटल “नटराज” के नाम से रखा गया है।
नटराज चौक हरिद्वार,ऋषिकेश शहर,देहरादून और नई टिहरी जैसे प्रमुख स्थलों का चौक है।
आज ऋषिकेश नगर निगम की पहली बैठक में उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और धरोहर पर फोकस करते हुए नगर के इस मुख्य चौक का नामकरण उत्तराखंड आंदोलन के जननायक “इंद्रमणि बडोनी” के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
इंद्रमणि बडोनी को “पर्वतीय गाँधी” के नाम से भी जाना जाता है।
नगर निगम ऋषिकेश की यह पहल उत्तराखंड आंदोलनकरियों के लिए एक सम्मान और पहचान का विषय हो सकती है।
नगर निगम की बैठक में यही नहीं बल्कि “इंद्रमणि बडोनी” की एक मूर्ति भी इस चौक पर लगाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगाईं नगर आयुक्त प्रेमलाल व सहायक नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी के देखरेख में आयोजित बैठक के दौरान यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है।
हालांकि यह प्रस्ताव नगर निगम द्वारा पारित किया गया है लेकिन इसे अभी और प्रशासनिक प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।