ExclusiveUttarakhand

वाह…….गज़ब…….ये है उत्तराखंड का अपना कैलेंडर…

डोईवाला :यूं तो आपके हमारे घरों में बॉलीवुड से लेकर नेचर और तमाम तरह के वार्षिक कैलेंडर मिल जायेंगें लेकिन हम जिस कैलेंडर का जिक्र कर रहे हैं वो कईं मायनों में अनूठा है।

इस कैलेंडर को स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एसआरएचयू) के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने जारी किया है।

क्या खास है इस कैलेंडर में ?

इस कैलेंडर में उत्तराखंड की विभूतियों को उनकी फोटो और उनके संक्षिप्त परिचय के साथ जारी किया गया है।

एक पेज के इस कैलेंडर में आप एक साथ साल के बारह महीनों की तारीख और वार के साथ इन विभूतियों को जान-समझ सकते हैं।

पेन-इंडिया फाउंडेशन के बैनर तले संचालित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। इसमें

वीरभड़ श्री माधो सिंह भंडारी,

वीरंगना तीलू रौतेली,

विक्टोरिया क्रॉस विजेता दरबान सिंह नेगी,

क्रांतिकारी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली,

स्वतंत्रता सेनानी श्री देव सुमन,

प्रथम परम वीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा,

कॉमरेड पूरन चंद जोशी,

योग गुरु स्वामी राम,

चिपको आंदोलन की प्रणेता गौरा देवी,

पर्वतीय गांधी इंद्रमणी बडोनी,

जनकवि गिरीश चंद्र तिवारी ‘गिर्दा’,

हिमालय पुत्री बछेंद्री पाल

को शामिल किया गया है।

वीडियो देखिएगा

कैलेंडर का विमोचन करते हुए कुलपति विजय धस्माना ने कहा कि,” प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और विरासत को संजोये रखना हम सबका एक नैतिक दायित्व है।

इस कैलेंडर के माध्यम से हम अपनी नयी पीढ़ी को उत्तराखंड की विभूतियों से प्रेरणा का एक अवसर प्रदान कर रहे हैं।

हमें आशा है कि ये छोटा सा प्रयास उत्तराखंड की विभूतियों से प्रेरणा के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा।” 

पेन -इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा कि पेन-इंडिया स्कूल के माध्यम से निर्धन बच्चों को निशुल्क व गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। बच्चों को एक्टिविटी बेस्ड एजुकेशन देना फाउंडेशन का लक्ष्य है।

पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि सांस्कृतिक, इतिहासकार व मीडिया जगत के जानकारों से विचार-विमर्श के बाद कैलेंडर का कंटेट तैयार किया गया।

हमारा लक्ष्य युवाओं को राष्ट्र व राज्य निर्माण में उत्तराखंड की विभूतियों से रुबरू करवाना है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!