आप वीडियो देखिएगा
देहरादून : राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के छात्रों ने अपने भीतर हिलोरे मार रहे देशभक्ति के जज़्बे को अभिव्यक्त करते हुए आज पुलवामा के सैनिकों की खातिर विशेष तौर पर अपना खून दान किया।
आज के इस खून दान में बड़ी संख्या छात्राओं की रही है।
एसडीएम डिग्री कॉलेज डोईवाला के प्राचार्य एम.सी. नैनवाल ने बताया कि,”पुलवामा के सैनिक हमले के आतंकवादियों की कायराना घटना से कॉलेज के छात्र-छात्राओं में बड़ा आक्रोश है,उन्होंने पुलवामा के घायल सैनिकों के लिए अपना खून भेजने की पेशकश करते हुए एक आवेदन पत्र मुझे सौंपा।
स्टूडेंट्स की इच्छा के अनुरूप आज हिमालयन हॉस्पिटल के सहयोग से ये विशेष रक्त दान शिविर को कॉलेज में लगाया जा रहा है।”
डिग्री कॉलेज के मीडिया इंचार्ज,डॉ. के.एल. तलवाड़ ने बताया कि,”इस शिविर के आयोजन के पीछे छात्र संघ और स्टूडेंट्स के पुलवामा में घायल देश के सैनिकों के प्रति जज़्बा है जिसको जताते हुए उन्होंने कहा है कि उनका द्वारा दिया हुआ खून यदि खासतौर पर सैनिकों के काम आ सके तो उन्हें ख़ुशी होगी। “
छात्र संघ महासचिव पंकज कुमार ने कहा की,”हम ये खून सैनिकों के लिए दे रहे हैं और यदि आगे भी जरुरत पड़ी तो हम अपने खून का एक-एक कतरा सैनिकों के लिए देने को तैयार हैं। “
शिविर में भाग ले रही छात्रा प्रियंका पंवार,स्नेहा नेगी और स्वाति ने कहा की,” वैसे तो खून सभी को दान करना चाहिए लेकिन हम आज ये ब्लड अपने सैनिकों के लिए दे रहे हैं। “
वजन,रक्तचाप और हीमोग्लोबिन की जांच के बाद42 विद्यार्थियों का रक्त लिया गया।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डा. के.एल.तलवाड़, डा.महाबीर सिंह रावत सहित डा. प्रभा बिष्ट, डा.राखी पंचोला, डा.प्रमोद पंत, डा.डी.एस.नेगी, डा.आर.एम. पटेल, डा.एसपी.सती छात्र संघ अध्यक्ष निशांत मिश्रा, सचिव पंकज,उपाध्यक्ष सुरेखा राणा, कार्यकारिणी सदस्य राहुल मौजूद रहे। रक्त दाताओं में सावन राठौर, आसिफ, सुमन,रोशनी, भूपेन्द्र, शंशाक, सुषमा, प्रियंका, शालिनी, मनीषा, हिमांशु, नीतू,काजल,स्वाति,प्रियंका, सौरभ,रजत,मीनाक्षी, स्नेहा, पंकज ,मोहित शर्मा, मुनेश, शिखा, सत्यम,संजना, तब्बसुम, मोहित,शांतनु, प्रियंका, रितिका, अजय सतविंदर, आरिफ अली, पारस,रिषभ,गुंजन, शिवानी, जतिन,अनुग्रह, प्रियांशु, शिवानी, पूजा सम्मिलित रहे।
हिमालयन हास्पिटल की टीम में डा.सुरभि, हिमंति,भूपेश, केसी.जोशी, रीना रावत व प्रवीन कुमार का सहयोग रहा।