HealthNational

( कोरोना कहर ) केरल में “नाईट कर्फ्यू” और “वीकेंड लॉकडाउन”,तीसरी लहर की आहट तो नही

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

तिरुवनंतपुरम : बीते कुछ दिनों से देश के कुछ राज्यों में जिस तरह से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं उससे कोरोना की तीसरी आहट का एहसास हो रहा है।केरल,महाराष्ट्र और मिजोरम इनमें प्रमुख राज्य हैं।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बढ़ते कोविड-19 मामलों के चलते राज्य में नाईट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की है।
सीएम पिनाराई विजयन ने शनिवार को नया आदेश जारी कर बताया, ‘रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच बिना वजह घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
ये आदेश सोमवार से लागू हो जाएगा।
केंद्र सरकार ने पहले ही किया था इशारा :–

बीते कुछ हफ़्तों से लगातार देश भर से कोरोना के मामले 40000 से अधिक सामने आ रहे थे।इनमें से सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र से थे।यही केंद्र सरकार की चिंता का सबब भी था।इसीलिए केंद्र सरकार ने इन दोनों राज्यों को नाईट कर्फ्यू लगाने पर विचार करने को कहा था।

शनिवार को देश में कोरोना के 45 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए और इनमें से 31 हजार से ज्यादा मामले केरल से थे, जो कि कुल मामलों का करीब 70 फीसदी है।

महाराष्ट्र में भी शनिवार को कोरोना के 4 हजार 831 नए मामले दर्ज किए गए।

राज्य में 24 घंटों में 31,265 नए मामले सामने आये हैं।यहां 2,04,896 सक्रिय मामले थे जबकि पॉजिटिविटी दर 18.67 प्रतिशत थी।

राज्य में कोविड-19 से 153 मौतें दर्ज की गईं, जिससे अब तक मरने वालों की संख्या 20,466 हो गई है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि आंकड़े दिखाते हैं कि कोविड के कारण मरने वाले कई लोगों ने टीके नहीं लिए थे।

उन्होंने कहा कि राज्य ने अब तक 2.77 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी है, जिसमें दो करोड़ ऐसे हैं जिन्हें केवल एक खुराक मिली है।

टीकाकरण अनुपात देश में सबसे अधिक है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!