
देहरादून,3 नवंबर 2025 : डोईवाला के बुल्लावाला में एक मासूम बच्चे की मौत के आरोप में एक सौतेली माँ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
इस महिला पर बच्चे की गैर-इरादतन हत्या का आरोप है.
पत्नी की मृत्यु पर रचाया दूसरा ब्याह
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के बुल्लावाला में राहुल कुमार नाम का व्यक्ति रहता है.
राहुल कुमार ने अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद दूसरा विवाह किया था.
राहुल कुमार ने देहरादून के शिमला बाईपास की रहने वाली प्रिया नाम की महिला से अपनी दूसरी शादी की थी.
अपनी पहली पत्नी से राहुल के एक पुत्र विवान था.
सौतेली माँ की क्रूरता
राहुल कुमार का आरोप है कि उसकी दूसरी पत्नी प्रिया उसके पुत्र विवान के प्रति क्रूरता करती थी.
उसको छोटी-छोटी बात पर मारती-पीटती थी.
4 साल के विवान की दुखद मृत्यु
27 अक्टूबर 2025 की सुबह राहुल कुमार अपनी ड्यूटी चला गया था.
आरोप है कि उसकी दूसरी पत्नी प्रिया ने उसके बेटे विवान को धक्का दे दिया.
जिससे वह फर्श पर गिरकर बेहोश हो गया.
उसे काफी गंभीर चोट आयी.
जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया.
इसी दौरान उसकी मृत्यु हो गयी.
पति ने दर्ज करायी FIR
राहुल कुमार ने अपनी पत्नी प्रिया के खिलाफ विवान की हत्या की FIR दर्ज करायी है.
डोईवाला पुलिस ने मामले की जांच की.
जिसके आधार पर प्रिया के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.








