100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें
वॉट्सएप्प मैसेज करें 8077062107
देहरादून : सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज वन विभाग द्वारा आयोजित “जनता मिलन कार्यक्रम” में डोईवाला पहुंचे।
लच्छीवाला वन विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चीफ मिनिस्टर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने
कुछ लोगों द्वारा अक्सर की जाने वाली शिकायत पर (कि आप कम आते हैं) चुटकी लेते हुए
कहा कि,”वो आरती में क्या कहते हैं न ,तुम बिन यज्ञ न होता,हवन न हो पाता”
यानि लक्ष्मी जी के बिना कोई काम नही होता है।हर काम के लिए लक्ष्मी की जरुरत होती है।
इसलिए मुझे लक्ष्मी जी के लिए दिल्ली भी जाना पड़ता है।
इस पर सभी के चेहरों पर मुस्कराहट आ गयी।
दरअसल मुख्यमंत्री ने माँ लक्ष्मी जी की आरती की पंक्ति संख्या 10
जो इस प्रकार से है ,”तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।”
उद्धृत करने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते मेरा फर्ज है कि मैं अपना एक-एक मिनट प्रदेश के लिए उपयोग करूं।
इसलिए मुझे पूरे प्रदेश को समय देना होता है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया की उन्हें दिल्ली से पूरा सहयोग मिल रहा है।