DehradunExclusive

(वीडियो देखें)सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल बनेगा टिहरी,”तृतीय टिहरी महोत्सव”-अठूरवाला में बोले सीएम त्रिवेंद्र रावत

100 प्रतिशत ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें
वाट्सएप्प मैसेज करें 8077062107

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज “तृतीय टिहरी महोत्सव”-अठूरवाला का शुभारंभ किया।

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आज इस तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज खुद मुख्यमंत्री ने किया।

आप वीडियो देखियेगा :—

मुख्यमंत्री ने कही ये प्रमुख बातें :—-
टॉप मोस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन होगा टिहरी :—

देश का सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन बने इसके लिए 1200 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं।ट्राम चलाने की योजना है।

आज इसे दोबारा आबाद करने की योजना है।एक्सपर्ट्स की सहायता से इसका मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।

चलाया जायेगा सी-प्लेन :—

हमने सी-प्लेन के सभी परीक्षण कर लिए हैं। इसे नागर विमानन महानिदेशलय (डी.जी.सी.ए) भारत सरकारद्वारा भी अनुमति मिल गयी है।

देश में पहला अथवा दूसरा नंबर हमारा होगा जहां सीधे दिल्ली से लोग झील में जहाज उतरेगा।

देश का सबसे बड़ा Motorable Cable Bridge मार्च में चालू :—-

हमने पूरी तरह से टिहरी पर अपना ध्यान केंद्रित किया।बरसों से लटके डोबराचांठी पुल के लिए मैंने एक साथ 88 करोड़ रुपये जारी किये थे।

देश का सबसे बड़ा मोटोरेबल केबल ब्रिज (लगभग 450 मीटर) बनकर तैयार होगा

टिहरी की वजह से देश जगमगा रहा :—-

टिहरी की यादों को ताजा करते हुए कहा कि वो यादें कभी भी भुलाई नही जा सकती हैं।टिहरीवासियों के त्याग की बदौलत आज पूरा देश जगमगा रहा है।

“रैबार” आयोजन रहा सफल :—

2010 में टिहरी का प्रभारी रहते उस समय जिलाधिकारी से झील में बोट संचालन की बात कही थी पिछली दफा 24 देशों के लोग आये थे।

इससे पहले वर्ष 13 राज्यों के लोग आये थे।नवंबर में “रैबार” कार्यक्रम आयोजित किया।

जनरल रावत सहित उत्तराखंड की सैंकड़ों बड़ी हस्तियों ने इसमें भाग लिया।हमने पूरी तरह से टिहरी पर अपना ध्यान केंद्रित किया।

इस अवसर पर दर्जाधारी राज्यमंत्री करण बोहरा,मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,सभासद प्रदीप नेगी,सभासद संदीप नेगी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

तृतीय टिहरी महोत्सव-अठूरवाला के मुख्य आयोजक पूर्व प्रधान मंजू चमोली और सुमेर सिंह नेगी के अलावा कैप्टेन शूरवीर सिंह रावत,

बेताल सिंह नेगी,सरोप सिंह नयाल,भरत सिंह नेगी,आनंद सिंह नेगी,वीरेंद्र सिंह नेगी,धर्मवीर गुसाईं,

दिनेश असवाल,विनोद नेगी,बृजमोहन,सुरेंद्र सिंह,सुरेश डोभाल,अरविन्द नेगी,बीरेंद्र दत्त चमोली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!