CrimeDehradunExclusive

(फोटो देखें) किस हैवानियत,बेदर्दी से शुगर मिल में पीटा गया किसान,तबियत बिगड़ी हिमालयन में भर्ती

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107

देहरादून :बीती 4 फरवरी की रात गन्ने की ट्रैक्टर-ट्राली लाने वाले एक किसान को शुगर मिल डोईवाला के कर्मचारियों के द्वारा मारे-पीटे जाने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़ित किसान जसपाल सिंह की तबियत ज्यादा बिगड़ गयी है।

जिस कारण उसे आज हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

शुगर मिल में हैवानियत से की गयी पिटाई के पीड़ित किसान जसपाल सिंह

ख़राब तबियत के चलते उनका MRI भी कराया गया है।

 ट्रेक्टर से उतारकर मार-पीटने का आरोप :—-

प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 फरवरी की रात बुल्लावाला के 55 वर्षीय किसान जसपाल सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह गन्ने की ट्रैक्टर-ट्राली लेकर शुगर मिल पहुंचे।

आरोप है कि मिल गेट के अंदर सिक्योरिटी गार्ड रवि और उनके साथियों के द्वारा उन्हें ट्रेक्टर से उतारकर मारा-पीटा गया जिससे उन्हें काफी चोटें आयी हैं।

जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती पीड़ित किसान जसपाल सिंह

आरोप है कि इस दौरान केन मैनेजर कासिम अली मौके पर मौजूद थे।

कासिम अली के इशारे पर ही उन्हें मारा-पीटा गया।

अधिशासी अधिकारी ने बिठायी जांच :—

अगले दिन यानि 5 फरवरी को लगभग 25 किसान शुगर मिल पहुंचे

जहां इंदरजीत सिंह निवासी बुल्लावाला के द्वारा शुगर मिल के अधिशासी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया है।

जिस पर कार्यवाही करते हुए अधिशासी अधिकारी मनमोहन सिंह रावत ने इसकी जाँच बिठा दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!