देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षित
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” से जुड़े 8077062107
देहरादून :देश के गणतंत्र दिवस के अवसर पर डोईवाला के गन्ना कृषक पब्लिक इंटर कॉलेज द्वारा मार्ग पर रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
कार्यक्रम में विशेषतौर पर राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान शामिल हुये।
आप वीडियो देखियेगा :—–
आज 26 जनवरी के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज के द्वारा डोईवाला के विभिन्न मार्गों पर प्रभात फेरी का आयोजन किया।
सर्दी और कोहरे के बीच “वंदे मातरम्”,”भारत माता की जय” जैसे घोष ने क्या राहगीर और क्या स्टूडेंट्स और स्टाफ सभी में एक जोश भर दिया।
पूर्व राजयमंत्री स्तर और राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने अपने संबोधन में वर्तमान पीढ़ी से देश को और सशक्त बनाने का आह्वान किया।
पीआईसी के प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि देश का संविधान लागू होना हमारे इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
आज देश संविधान के अनुसार चलता है जिसमें समाज के हर व्यक्ति को बराबर की भागीदारी का अवसर प्राप्त है।
प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने शहीदों के बलिदान का जिक्र करते हुए देशभक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर रविंद्र जुगरान,मनोज नौटियाल,भगवान सिंह सैनी,जितेंद्र कुमार,नरेश वर्मा,
भारत भूषण कौशल,कमल अरोड़ा,सरदार दलजीत सिंह,चेतन कोठारी,मोहित शर्मा,
बी.ड़ी. ममगाईं,रोशन,उदय पुंडीर,मदन लाल,आरिफ हसन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।