Dehradun

कालूवाला में हाथियों ने रौंदी गेहूं-गन्ने की फसल,किसान परेशान

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” 8077062107

देहरादून :डोईवाला के कालूवाला क्षेत्र में लगातार हाथियों द्वारा किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

जिसके चलते स्थनीय किसानों को भारी आर्थिक हानि को उठाना पड़ रहा है।

और बीज का गन्ना कर दिया चट :—-

स्थानीय किसान मनोहर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में बीज के लिए गन्ना छोड़ा हुआ था

लेकिन कल रात खेत में घुसे हाथियों ने वो सारा गन्ना खा लिया

अब उनके पास अगली फसल के लिए गन्ने का बीज नही बचा है।

इसके साथ ही मनोहर सिंह का तीन बीघा गेहूं की फसल भी नष्ट कर दी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कालूवाला में बीते तीन-चार दिनों से लगातार हाथियों की आमद हो रही है

जिन्होंने किसानो के गन्ने की फसल को चट कर दिया है।

कालूवाला के प्रधान पंकज रावत ने बताया कि गांव के किसानो की फसल को हाथियों के द्वारा खाने के साथ ही रौंद दिया गया है

जिससे किसान बहोत परेशान हैं।

कालूवाला निवासी विक्रम सिंह की डेढ़ बीघा तोड़िया और आधा बीघा बरसीन की फसल भी हाथियों ने नष्ट कर दी है। 

कालूवाला में हाथियों द्वारा गन्ने व गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया गया

जिन किसानों का नुकसान हुआ उनमें मनोज ममंगाई,मनोहर सिंह,अजय ममंगाई,

मयंक ममंगाई,राजीव ममंगाई,राजेश ममंगाई,गौतम बिष्ट,विक्रम सिंह जयाडा,

महेश ममगाई,गोविंद सिंह नेगी आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!