DehradunExclusiveUttarakhand

(विडियो देखें) अलर्ट पर रही डोईवाला पुलिस,जुम्मे की नमाज से पहले मौलाना बोले”हिंदी हैं,हम वतन है हिंदोस्तां हमारा”

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण प्राप्त
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज़” 8077062107

देहरादून :नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजनशिप के मुद्दे पर

देश भर के खराब माहौल के बीच डोईवाला पुलिस जुम्मे की नमाज के दिन खासी मुस्तैद रही।

डोईवाला मदरसे के मौलाना अब्दुल कुद्दुस ने कहा कि वतन से मोहब्बत करने वाला ही सही मायनों में ईमान वाला है।

आप विडियो देखियेगा:—-

जुम्मे की नमाज के मौके पर डोईवाला पुलिस अलर्ट मोड पर रही।

क्षेत्राधिकारी (यातायात) राकेश देवली,इंस्पेक्टर राकेश सिंह गुसाईं और एसएसआई महावीर सिंह रावत खासे सक्रीय रहे।

और मौलाना ने की अल्लाह से अमन की दुआ :—

डोईवाला स्थित मदरसा ईशा-अतुल-उलूम के मौलाना अब्दुल कुद्दुस ने कहा

कि ,”आजकल के हालात ऐसे नही होने चाहिए थे।मैं अल्लाह से दुआ करता हूँ ,”–या अल्लाह इस मुल्क में अमन कायम फरमा,

इन लोगों के दिलों में मोहब्बत पैदा फरमा,हमारे दिलों में जो नफरतें आ गयी हैं उसे खतम फरमा और मोहब्बत पैदा कर दे।

“हिंदी हैं हम वतन है,हिन्दोस्तां हमारा “—–

मौलाना अब्दुल कुद्दुस ने कहा कि,”अल्लामा इकबाल ने फरमाया है कि,हिंदी हैं हम वतन है,हिंदोस्तां हमारा” ,

हमारा मजहब कहता है —अगर तुम ईमान वाले हो तो अपने वतन से मौहब्बत करो।

अपने मुल्क अपनी मिट्टी से मुहब्बत करो।

लिहाजा ईमान वाले के लिये जरुरी है कि जिस जगह रहे वहां से मौहब्बत करे।

उंगली कटे तो पूरे शरीर को तकलीफ हो—मौलाना सोहराब

डोईवाला मदरसे के मौलाना सोहराब ने भी मुल्क के खराब माहौल पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सभी मजहब के लोग एक जिस्म के अलग-अलग अंग की तरह हैं।

जिस तरह अगर उंगली कटे तो दर्द पुरे शरीर को महसूस होता है

इसी तरह इंसानियत का तकाजा है कि देश के किसी भी व्यक्ति को तकलीफ हो तो सभी उसे महसूस करें।

पूरी इंसानियत महफूज रहे सारे इंसान हिफाजत से रहे।

सब मिलजुलकर रहे। यही मेरी दुआ है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!