![](https://uktez.com/wp-content/uploads/2019/12/WhatsApp-Image-2019-12-27-at-20.14.54.jpeg)
“देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” 8077062107![](https://uktez.com/wp-content/uploads/2019/09/WhatsApp-Image-2019-09-12-at-19.00.16-300x109.jpeg)
देहरादून : डोईवाला में हुए एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर और बाइक के एक्सीडेंट में बुल्लावाला के एक व्यक्ति की मौत हो गयी
जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
घायल को 108 एम्बुलेंस से जॉलीग्रांट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात लगभग 7:45 बजे डोईवाला के
कुड़कावाला मार्ग पर स्थित शारदा वेडिंग पॉइंट के पास नगर पालिका डोईवाला के ट्रैक्टर
और बाइक की भयंकर टक्कर हो गयी
जिसमें बुल्लावाला निवासी जयराम पुत्र बाबूराम उम्र 47 वर्ष की मृत्यु हो गयी है।
उसके साथ बाइक पर सवार महेंद्र पुत्र अतर सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी बुल्लावाला
को 108 एम्बुलेंस की मदद से जॉलीग्रांट भर्ती कराया गया है।