डोईवाला : कोतवाली डोईवाला द्वारा मीडिया को जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि उच्च अधिकारीयों के आदेश पर डोईवाला क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एव शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत कल एक सैंट्रो कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब Royal Stag Deluxe whisky बरामद की गयी है।
जिसकी बाजार कीमत 80,000 रुपये आंकी गयी है।
शराब ले जाने के लिए प्रयुक्त वाहन संख्या UA08B -0389 सेन्ट्रो कार पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा यह धरपकड़ लाल तप्पड़ पुलिस चौकी से की गयी बताई है।
पुलिस ने कार चालक आशीष गुप्ता पुत्र श्री हनुमान प्रसाद गुप्ता निवासी सीते विहार कॉलोनी दुबग्गा थाना दुबग्गा काकोरी जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश हाल पता c/o प्रदीप कुमार 24 ईसी रोड डालनवाला देहरादून को शराब के पेटियों सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया |
पुलिस द्वारा यह कार्यवाही कल की गयी है।पुलिस द्वारा इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गोसाईं,वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री योगेंद्र सिंह गुसाईं,भुवन चंद पुजारी चौकी प्रभारी लालतप्पड डोईवाला,विनोद कुमार,भूपेंद्र सिंह,ओम कुमार,देवराज सिंह शामिल हैं।