“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 8077062107
देहरादून/टिहरी गढ़वाल : नरेंद्र मोदी सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने हैदराबाद रेप आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए तेलंगाना पुलिस का अभिनंदन किया है।
“यूके तेज” को दिए गए इंटरव्यू में उमा भारती ने कहा कि आज सुबह जब पुलिस एनकाउंटर में रेप आरोपियों के मारे जाने की खबर आयी
तो मुझे पुलिस पर शक नही हुआ बल्कि गर्व हुआ
मैं तेलंगाना पुलिस का अभिनन्दन करती हूँ
साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारों से कहना चाहती हूँ कि वो भी इस एनकाउंटर से सबक सीखें।
उमा भारती ने कहा की दुष्टों का संहार तो भारत की परंपरा है
एक सीता की रक्षा के लिए तो पूरी रामायण भरी पड़ी है किस तरह रावण के मुंड के मुंड काट गिराए थे।
एक द्रौपदी की रक्षा के लिए तो पूरी महाभारत हो गयी थी।