EntertainmentUttarakhand

अठूरवाला “टिहरी महोत्सव” में बोले डीजीपी ,”पहाड़ की संस्कृति में है मानवीय मूल्य”,पत्रकारों को किया सम्मानित

डोईवाला : द्वितीय “टिहरी महोत्सव” के दूसरे दिन उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी और प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर डोईवाला के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

“टिहरी महोत्सव” आयोजन समिति की अध्यक्षा मंजू चमोली,संयोजक नरेश उनियाल,डीजीपी अनिल रतूड़ी और प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने माँ वीणापाणि के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

अपने संबोधन में पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर का एक सशक्त हस्ताक्षर टिहरी है।उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि,”पहाड़ की संस्कृति में मानवीय मूल्य और सच्चाई है जिसे सहेज के रखने की आवश्यकता है ।”

बालिका वधु फेम शीतल खण्डाल ने कहा कि,”मैं पहली बार टिहरी महोत्सव देख रही हूँ,मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि मुझे कितना अच्छा लग रहा है ,उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू होना मेरे लिए एक सुखद अनुभव है।”

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के चेयरमैन पंडित मोहित नवानी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विशेषकर युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति को नजदीक से जानने-समझने का अवसर मिलता है।

आज भजन-गायन,महिला परिधान शो सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इन पत्रकारों को किया गया सम्मानित

(1)प्रीतम वर्मा -ईटीवी जैसे प्रतिष्ठित चैनल में काम कर चुके प्रीतम वर्मा वर्तमान में हिंदी खबर और ईटीवी भारत के लिए काम कर रहे हैं।

(2)चंद्रमोहन कोठियाल-दैनिक उत्तरांचल दीप समाचार पत्र के संवाददाता हैं।

(3) राजकुमार अग्रवाल -इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार राजकुमार अग्रवाल डीडी न्यूज़ के साथ ही प्राइम न्यूज़ चैनल के लिए काम कर रहे हैं।कार्यक्रम में महोत्सव आयोजन समिति की अध्यक्षा मंजू चमोली संयोजक नरेश उनियाल,सुमेर नेगी,कैप्टन शूरवीर सिंह रावत,बेताल सिंह नेगी,सुरेश डोभाल,वीरेंद्र सिंह नेगी,विनोद नेगी,धर्मवीर गुसाईं,ब्रज मोहन,सुरेंद्र सिंह,अरविंद नेगी,कमलेश डोभाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!