“यूके तेज” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : डोईवाला के भरे बाजार से आज कुछ युवकों ने एक स्थानीय महिला को सम्मोहित करके उनके सोने के आभूषण ले लिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला वार्ड १ निवासी पुष्पा अग्रवाल आज दोपहर लगभग 12 बजे किसी काम से डोईवाला चौक पर रेलवे रोड पर खड़ी थी
तो एक युवक ने उनसे देहरादून का रास्ता पूछा।
फिर उस युवक ने बताया कि वो भूखा है उसे कुछ खाना खिला दो। इसी तरह वो युवक बातों में लगाता रहा उसने बताया की उसके हाथ में कुछ बैंक के कागजात और रकम है।
उसने बातों-बातों में उनसे उनकी सोने की अंगूठी,गले की सोने की चेन,हाथ के कड़े इत्यादि आभूषण इत्यादि उतरवा लिये।
एक के बाद कुल तीन युवक इस घटना में शामिल रहे।
उन युवकों के जाने के बाद स्थानीय महिला का सम्मोहन टूटा। जब उन्हें सब समझ आया तो वो उलझन में पड़ गयी कि उनके साथ ये सब कैसे हो गया।
फिलहाल डोईवाला पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर डोईवाला चौक के आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।