CrimeDehradunExclusive

नुन्नावाला में डंपर-टैम्पो की भीषण टक्कर,डंपर पलटा,टैम्पो के परखच्चे उड़े

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : आज शाम डोईवाला के नुन्नावाला में एक डंपर और माल से लदे टैम्पो के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गयी।

जॉलीग्रांट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

नुन्नावाला में राणा पोल्ट्री फार्म के सामने दुर्घटनाग्रस्त डंपर ट्रक

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 5 बजे नुन्नावाला गुरूद्वारे के समीप राणा पॉल्ट्री फार्म के सामने डंपर ट्रक और मालवाहक टैम्पो की भयंकर दुर्घटना हो गयी।

नुन्नावाला में राणा पोल्ट्री फार्म के सामने दुर्घटनाग्रस्त मालवाहक टैम्पो

हरिद्वार की तरफ से माल से लदा हुआ टैम्पो संख्या UK 07 C B 0706 भानियावाला की तरफ आ रहा था

जबकि विपरीत दिशा से डंपर ट्रक संख्या UK 07 C C 0208 आ रहा था।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार तीव्र गति से आ रहा टैम्पो ओवरटेक करने की जल्दी में सामने से आ रहे डंपर ट्रक के दाहिने पहिये से जा टकराया

जिससे टैम्पो के परखच्चे उड़ गये।

ये टक्कर इतनी भयंकर थी की टैम्पो की टक्कर से डंपर ट्रक दुर्घटनास्थल पर पलट गया।

राहगीरों के द्वारा 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया गया

लेकिन उससे पूर्व ही एक अन्य एम्बुलेंस से टैम्पो चालक को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।

डंपर ट्रक नुन्नावाला के स्थानीय व्यक्ति परमजीत उर्फ़ काकू का बताया जा रहा है

जबकि टैम्पो की आरसी बालावाला के एक व्यक्ति के नाम पर है।

टैम्पो चालक की हालत बेहद नाजुक है लेकिन अभी उसकी शिनाख्त नही हो पायी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!