“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : बीती 12 सितम्बर को कान्हरवाला,भानियावाला निवासी रियासत नामक व्यक्ति ने डोईवाला पुलिस को जिस बाइक चोरी के बाबत तहरीर दी थी वो बाइक कल मिल गयी है।
क्या थी घटना ?
12 सितम्बर को भानियावाला की मस्जिद के नजदीक लुहार की दुकान चलाने वाले रियासत अली
जब अपनी बेटी के प्रमाण-पत्र बनवाने डोईवाला तहसील पहुंचे
तो उन्होंने सुबह लगभग 10:58 बजे अपनी (काले रंग की स्प्लेंडर 2012 मॉडल) बाइक संख्या UK 07 A Q 5840 एसडीएम ऑफिस के नजदीक खड़ी की।
मुश्किल से 4-5 मिनट बाद जब वो वापस आये तो उनकी बाइक मौके पर नही थी।
इस बाबत उन्होंने डोईवाला पुलिस में एक लिखित तहरीर देते हुये अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही थी। (“यूके तेज़” के पास रिपोर्ट की कॉपी है।)
प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरी के एक युवक ने बताया कि वो किसी गुज्जर से एक बाइक मांगकर लाया था जिसके कन्फ्यूजन में वो गलती से रियासत अली की बाइक लेकर चला गया।
अगले दिन उसके द्वारा रियासत अली को उसकी बाइक लौटा दी गयी है।
इस बहाने डोईवाला पुलिस ने लगाये 2 नये CCTV कैमरे :—-
डोईवाला में ताबड़तोड़ हो रही चोरियों के बीच “बाइक” का मामला सामने आने से पुलिस की कार्यशैली पर आम जनता में आक्रोश पनपने लगा।
डोईवाला कोतवाली के ठीक सामने तहसील का ये मामला होने के कारण पुलिस पर उंगली उठनी स्वाभाविक हैं।
ऐसे में भविष्य के प्रति सतर्कता बरतते हुये डोईवाला पुलिस ने कोतवाली के मेन गेट वाले खंबे पर विपरीत दिशा में दो नये CCTV कैमरे लगाये हैं।