
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ): आज दोपहर डोईवाला के एक घर में आग लगने की घटना सामने आई है
डोईवाला के अठूरवाला के खांड गांव निवासी धूम सिंह नाम के व्यक्ति के घर में आज दोपहर आग लग गयी
डोईवाला के अठूरवाला के खांड गांव निवासी धूम सिंह नाम के व्यक्ति के किरायेदार के घर में आज दोपहर आग लग गयी
जानकारी के अनुसार कोटि अठूरवाला में धूम सिंह बिष्ट नाम के व्यक्ति का घर है
जिनके घर में किरण देवी नाम की महिला किराये पर रहती है
किरण देवी के पति का नाम सुरेंद्र राणा है
हालांकि घरवालों के अनुसार आग लगने के स्पष्ट कारण का अभी पता नही चल पाया है
लेकिन माना जा रहा है कि घर में एक दीपक जल रहा था
वह इसका कारण हो सकता है
जानकारी के अनुसार घर में यह आग की घटना पूजास्थल से हुई है
आज सुबह पूजा करने के लिये जलाये गये दीया-बत्ती से यह आग धीरे-धीरे सुलग गयी
जो देखते ही देखते घर में फैल गयी
आग के वजह से धूम सिंह के घर के सामान ने आग पकड़ ली
इस आग की वजह से उनके घर के बिस्तर,अलमारी और फ्रिज आग से जल गए हैं
आग की घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी
जिसके बाद फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची
कुछ देर के अंदर इस आग पर अग्निशमन दल के द्वारा काबू पा लिया गया है