CrimeDehradun

(विडियो देखें ) डोईवाला में दो महिला पुलिसकर्मियों और युवकों के बीच तीखी नोंक-झोंक

देहरादून : आज दोपहर स्कूटी सवार दो महिला पुलिसकर्मियों का स्थानीय युवकों के साथ विवाद हो गया।

मामला बढ़ता देख मौके पर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गयी।

दोनों युवक बिना नंबर की बुलेट पर सवार थे।

क्यूं हुआ विवाद ?

दोपहर लगभग 2:30 बजे स्लेटी रंग की स्कूटी संख्या UK 07 B 4 6442 सवार दो महिला पुलिसकर्मी नीलू नेगी और राखी चौधरी डोईवाला चौक की ओर जा रही थी

तभी शक्ति भवन के विपरीत बिग बी जोन के सामने

उनके आगे चल रहे बुलेट सवार युवकों ने कथित तौर पर बिना इंडिकेटर दिये अचानक बुलेट वापस मोड़ दी

जिससे स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और वो गिरने से बची।

कथित तौर पर महिला पुलिसकर्मियों ने युवकों को ,”पागल है क्या ?” कहा

जिस पर दोनों युवक बुलेट लेकर वापस आ गए और नीलू नेगी और राखी चौधरी से बहस में उलझ गये।

तीखी नोंक-झोंक और बहस के कारण मौके पर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गयी।

युवक थाने चलने की जिद कर रहे थे।

इस बीच महिला पुलिसकर्मियों ने वहां से गुजर रही डोईवाला कोतवाली की गाड़ी को रोकने की भी कोशिश की।

लेकिन पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी को एस्कॉर्ट कर रहे डोईवाला के सब-इंस्पेक्टर कमलेश गौड़ ने वाहन नही रोका।

एक बुजुर्ग व स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला रफा-दफा किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!