Dehradun

“ज्ञान कुम्भ-2018” के लिए डा.केएल. तलवाड़ सम्मानित

देहरादून : देश में अपनी तरह के पहले आयोजन “ज्ञान-कुम्भ 2018” के लिए शहीद दुर्गामल्ल महाविद्यालय के डॉ. के. एल. तलवाड़ को उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।

गौरतलब है कि 3 व 4 नवंबर 2018 को हरिद्वार में देश भर के कुलपतियों और शिक्षा के ख्यातिलब्ध व्यक्तियों का “ज्ञान-कुम्भ” के नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसका उद्घाटन देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया गया था।

डोईवाला एस.डी.एम. कॉलेज के डॉ. के.एल. तलवाड़ इसकी आयोजन मंडल की मीडिया समिति के सदस्य थे। राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित विभिन्न राज्यों के उच्च शिक्षा मंत्रियों ने शिरकत कर संस्कारवान शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया था।

आज दून यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा डॉ. के. एल. तलवाड़ को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए शस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉ .तलवाड़ ने दो दिवसीय ज्ञान कुंभ के समस्त समाचारों की पेपर क्लिपिंगस् को एक पुस्तिका के रूप में संकलित कर उच्च शिक्षा मंत्री को भेंट की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!