
पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज डोईवाला पहुंच कर सियाचिन में हुये शहीद हवलदार जगेंद्र सिंह के परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून :पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शहीद जगेंद्र सिंह के परिवार वालों का हौसला बढ़ाते हुए उनका ढांढ़स बंधाया और कहा कि देश की रक्षा करते हुए ड्यूटी पालन के दौरान प्राण न्योछावर करने वाले शहीद जगेंद्र सिंह के ऊपर हमे नाज है.
ये उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरा देश जगेंद्र सिंह का ऋणी रहेगा.डॉ निशंक ने कहा कि आज हमारा देश ऐसे भारत मां के सपूत की वजह से ही सुरक्षित है.
हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने डोईवाला के शुगर मिल रोड पर रहने वाले भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता प्रवीण कनौजिया के घर पहुंच कर उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की.
गौरतलब है कि बीते दिनों कैंसर से जूझ रहे भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता प्रवीण कनौजिया की मृत्यु हो गयी थी.
इसके अलावा डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने चुनाव ड्यूटी करके लोट रहे एक सड़क दुर्घटना में मृत अध्यापक रणवीर सिंह नेगी के भानियावाला स्थित घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी संपूर्णानंद थपलियाल के अस्वस्थ होने पर डॉ निशंक उनसे भेंट करने के लिए आज जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने संपूर्णानंद थपलियाल का हालचाल जाना तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की .
इस दौरान उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता रविंद्र बेलवाल, पुरुषोत्तम डोभाल,रामलाल कोठारी, कन्हरवाला के पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी, विनय कंडवाल
विपिन कोठारी,सभासद हिमांशु राणा ,पूर्व सभासद पंकज शर्मा, बालकृष्ण चमोली , प्रकाश कोठारी ,जे पी गैरोलाआदि उपस्थित रहे