CrimeDehradunExclusive

(विडियो देखें) कुड़कावाला में स्कूटी सवार 2 लड़कों ने महिला से झपटा पर्स,मोबाइल नगदी उड़ायी,पुलिस ने 1 दबोचा

आप विडियो देखियेगा :——

देहरादून : आज शाम डोईवाला कोतवाली अंतर्गत कुड़कावाला में हुई वारदात में स्कूटी पर सवार दो युवकों ने एक महिला से उसका पर्स झपट कर खींच लिया।

वारदात के बाद दोनों फरार हो गए।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक आरोपी को धर-दबोचा है,जो लच्छीवाला का बताया जा रहा है।

दूसरे फरार की तलाश जारी है।

कौन है किरण नेगी ?

मूल रूप से टिहरी गढ़वाल की रहने वाली किरण नेगी,आजकल गाजियाबाद रहती है। किरण के पति राजेंद्र नेगी मॉरिशस में जॉब करते हैं।

किरण नेगी आजकल अपने परिवार के साथ अपने मामा के घर पंचवटी कॉलोनी में आयी हुई थी।

कैसे घटी वारदात ?

आज शाम लगभग 7:30 बजे किरण नेगी अपने पति और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ पंचवटी कॉलोनी से निकलकर हंसुवाला अपने मौसा भगवान सिंह पंवार के घर पैदल जा रही थी।

तभी उनके पीछे से ब्लैक कलर की स्कूटी पर काले रंग की टीशर्ट और लोअर पहने दो लड़के आये जिन्होंने किरण नेगी के हाथ से तेजी से जोर लगाकर पर्स छीन लिया।

पर्स की फीती/तनी किरण के हाथ में ही रह गयी और पर्स छीनकर दोनों युवक फरार हो गये।

पर्स में 15,000 रुपये नगद,ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल फ़ोन,बैंक एटीएम कार्ड,पैन कार्ड और आधार कार्ड था।दोनों युवक लगभग 17-18 वर्ष की आयु के प्रतीत होते हैं।

कैसे धर-दबोचा आरोपी ?

“यूके तेज़” को सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक आरोपी वारदात के लगभग साढ़े तीन घंटे में पुलिस की पकड़ में आ गया।

आरोपियों ने दो चूक कर दी :—

(1) पहली गलती वारदात के ठीक बाद बिना चेहरा ढ़के जब आरोपी हंसुवाला की और मुड़े तो वहां खड़े लड़कों ने इन्हे बाय नेम पहचान लिया।

(2) कुड़कावाला में वारदात के बाद आरोपी हंसुवाला से होते हुए डोईवाला कोतवाली के नजदीक लोधी ऑटो के बगल की साहनी मोबाइल शॉप पर पहुंच गये।

जहां इन्होंने कथित तौर पर चोरी के मोबाइल का पैटर्न लॉक खुलवाने की कोशिश की।

इन्होने जल्दबाजी में दुकानदार से कहा कि ये मोबाइल मेरी चाची का है जिनकी तबियत खराब है।

तभी कोतवाली में इस घटना से पीड़ित पक्ष के लोग इस मोबाइल शॉप पर पहुंच गये।

जिसके बाद सूत्रों के अनुसार इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है।

इस संबंध में किरण नेगी द्वारा डोईवाला कोतवाली में तहरीर दी गयी है जिसके आधार पर रात्रि 9:20 बजे मुकदमा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!