देहरादून : हिमालयन मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट रिसोर्स इंस्टीट्यूट ने टीएचडीसी के साथ शैक्षिक विकास कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस कार्यशाला में टिहरी और ऋषिकेश के 35 शिक्षकों ने हिस्सा लिया।
उत्तराखंड में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए आज ऋषिकेश में हिमालयन मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट रिसोर्स इंस्टीट्यूट और टीएचडीसी ने फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया।
इस दो दिवसीय कार्यशाला में “शिक्षा में रचनात्मकता एवं नवाचार” विषय पर एक्सपर्ट के द्वारा विचार प्रकट किये गये।
आईआईटी रुड़की के प्रबंध विभाग के डॉक्टर विनय शर्मा एवं डॉ रजत अग्रवाल ने शिक्षा को रुचिकर बनाने और अध्यापन में नए प्रयोगों की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यशाला के दूसरे सत्र में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जॉली ग्रांट की प्रोफेसर श्वेता सेठी ने व्यक्तित्व और मनोवृति विषय पर कार्यशाला शिक्षकों को कार्य करने के गुर सिखाए।
टीएचडीसी एजुकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष एनके प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के प्रयोगों से छात्रों के मानसिक विकास के साथ साथ शिक्षा को भी रुचिकर बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर टीएचडीसी एजुकेशन सोसायटी के उपाध्यक्ष एनके प्रसाद,सचिव आशुतोष कुमार आनंद और हिमालयन मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट रिसोर्से इंस्टीट्यूट के सचिव डॉक्टर आदित्य गौतम प्रमुख रूप से उपस्थित थे।