आप वीडियो देखियेगा :—-
(ऋषिकेश से प्रतिभा की रिपोर्ट )
ऋषिकेश : रेसलिंग का शौक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है।
अंतर्राष्ट्रीय युवा कुश्ती पहलवान लाभांशू शर्मा जल्द ही ऋषिकेश में एक रेसलिंग एकेडमी खोलने जा रहे हैं।
आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लाभांशू शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि रेसलिंग का शौक रखने वाले युवाओं को वो जल्द ही उनकी प्रतिभा निखारने का मौका देंगें।
उन्होंने बताया कि वो जल्द ही ऋषिकेश में एक रेसलिंग एकेडमी खोलने जा रहे हैं।
इस एकेडेमी में न केवल लड़कों बल्कि लड़कियों को भी कुश्ती सीखने का अवसर मिलेगा।
यह ट्रेनिंग पूरी तरह से निशुल्क होगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश मे कुश्ती के लिये कोचिंग की सुविधा ना होने के कारण उन्हें बड़े शहरों का रुख करना पड़ा।
इसलिये उन्होंने प्रदेश के युवाओं के लिए निःशुल्क कुश्ती अकादमी खोलने का निर्णय लिया।
खास बात यह कि अकादमी मे बालक-बालिका सभी को अंतरराष्ट्रीय स्तर का कुश्ती प्रशिक्षण दिया जाएगा। ।
इस मौके पर युवाओं मे बढती नशे की लत पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि कुश्ती के जरिए युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि अखाड़े से जुड़ा व्यक्ति नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहता है।
लाभांशू शर्मा ने साथ ही बताया कि इस मिशन मे उनके साथ बतौर कोच द्रोणाचार्य खेल पुरस्कार से सम्मानित उत्तराखण्ड कुश्ती संघ के महासचिव पवन कुमार शर्मा रहेंगे।