DehradunSportsUttarakhand

भानियावाला में खुली शूटिंग एकडेमी, युवाओं को मिलेगा मौका

आप विडियो देखियेगा :——

( डोईवाला से आशीष चौहान की रिपोर्ट ) 

देहरादून : पूर्व नेशनल खिलाडी संजय कुमार ने भानियावाला में हिमालयन शूटिंग एकडेमी खोली है, जिसका उद्घाटन दर्जाधारी राज्य मंत्री राकुमार पुरोहित ने किया।

भानियावाला की थानों रोड पर आज हिमालयन शूटिंग एकडेमी का उद्घाटन करते हुए भाजपा नेता राजकुमार पुरोहित ने कहा कि डोईवाला के लिए यह शूटिंग एकडेमी मील का पत्थर साबित होगी।

इस एकडेमी से निकले वाले खिलाडी न केवल उत्तराखंड बल्कि भारत का नाम पुरे विश्व में रोशन करेंगे।

एकडेमी के संचालक, पूर्व नेशनल शूटर संजय कुमार ने कहा आज का युवा शराब, ड्रग्स की चपेट में है, ऐसे में यह एकडेमी इन युवाओं को शूटिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने का मौका देगी।

इस एकडेमी के माध्यम से ऑलंपिक के लिए भी खिलाडी तैयार किये जायेंगे।

युवा शूटिंग खिलाडी अमित कुमार ने बताया की पहले डेढ़ से 2 घंटे में 60 किलोमीटर की दुरी तय करके प्रैक्टिस करने के लिए जाना पड़ता था, अब इस शूटिंग एकडेमी के खुलने से समय की बचत के साथ ही प्रैक्टिस करने में आसानी हो गयी है।

इस अवसर पर दर्जाधारी राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित, विधानसभा प्रभारी नरेंद्र नेगी, दिनेश सजवाण, मनोज नौटियाल ,आशा कोठारी, वीरेंद्र कृषाली, अजय बहुगुणा, सम्पूर्ण सिंह रावत, पूनम चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!