Politics

मुख्यमंत्री ने लच्छीवाला में सुनी “मन की बात”,लगाया “जनता दरबार”

डोईवाला में सीनियर सिटीजन के लिए एक पार्क जल्द

डोईवाला की तहसील के लिए स्थायी जमीन की तलाश पूरी

देहरादून : सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच डोईवाला के लच्छीवाला वन विश्राम गृह पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” का सीधा प्रसारण सुना।

आज लच्छीवाला के फारेस्ट गेस्ट हाउस में प्राइम मिनिस्टर की “मन की बात” के सीधे प्रसारण के लिए बाकायदा एलईडी स्क्रीन लगाए थे।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता दरबार में फरियादियों की बिजली,पेयजल,पुल,सड़क,परिवहन सुविधा सम्बन्धी कई समस्याओं को सुना।

मुख्यमंत्री ने कहा कि,”कोई समस्या ऐसी नहीं है जिसका समाधान न हो सकता हो,कुछ समस्याओं का तत्काल तो कुछ का एक समय अवधि में समाधान हो जायेगा।

देखिये सिर्फ 1 मिनट का वीडियो 

उन्होंने विश्वास दिलाया कि डोईवाला की कोई भी समस्या लंबित नहीं रहेगी सभी का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा की,”डोईवाला की तहसील के लिए स्थायी जमीन की तलाश पूरी कर ली गयी है।

हर्रावाला में बच्चों के हॉस्पिटल के लिए जमीन देख ली गयी है। डोईवाला में सीनियर सिटीजन के लिए एक पार्क जल्द ही बनाया जायेगा। ”

“मन की बात” के प्रमुख अंश :-

(1)विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ इंशोरेंस स्कीम “आयुष्मान भारत” का जिक्र

(2)विश्व की सबसे बड़ी सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति “स्टेचू ऑफ़ यूनिटी” का जिक्र

(3)देश के प्रत्येक गांव में विद्युत आपूर्ति का पहुंचना

(4)देश में “ईज़ ऑफ़ डूइंग” की रैंकिंग में सुधार

(5) देश को संयुक्त राष्ट्र संघ का सर्वोच्च पर्यावरण अवार्ड ” चैंपियन ऑफ़ अर्थ” का मिलना।

(6)देशवासियों को “मकर संक्रांति”,”पोंगल” और “लोहड़ी” के पर्व की शुभकामनायें।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!