देहरादून : डोईवाला के मुख्य बाजार स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को तोड़कर एक व्यक्ति द्वारा चोरी का प्रयास किया गया लेकिन डोईवाला पुलिस की तत्परता ने उसे धर-दबोचा और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से बताया गया है कि आज एक अज्ञात चोर द्वारा आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण अभियुक्त घटना को अंजाम नही दे पाया।
किसको किया गिरफ्तार ?
इस मामले में पुलिस द्वारा अभियुक्त सुधीर पोखरियाल पुत्र नरदेव प्रसाद पोखरियाल निवासी नकरौंदा लेन नंबर 10 बालावाला देहरादून को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त की उम्र 31 वर्ष है। अभियुक्त पर एटीएम में तोड़-फोड़ कर चोरी के प्रयास का केस बनाया गया है।
मामले में आईपीसी की धारा 380 व 511 के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसे कल न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।