डोईवालाः स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह ‘एसआरएचयू फेस्ट- 2019’ का आगाज छात्र-छात्राओं की रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ।
विश्वविद्यालय के 38 छात्र-छात्राओं को लिटरेरी अवॉर्ड व स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने समारोह का औपचारिक उद्घाटन किया।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा, “एजुकेशन के साथ ही स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय स्किल डेवलेपमेंट के क्षेत्र में भी काम कर रही है। राज्य के युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए यूनिवर्सिटी विभिन्न कोर्सेस की ट्रेनिंग दे रही है।
हमारी प्राथमिकता राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्र के युवाओं को भी उद्योगों पर आधारित स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण का मौका देना है। इसी कड़ी में शैक्षणिक सत्र 2018-19 से स्वामी जी के पैतृक गांव तोली, पौड़ी में पॉलीटेक्निक कॉलेज का संचालन शुरू कर दिया गया है।”
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य की संगम स्थली है हिमालयन संस्थान।
समारोह में गढ़वाली, पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती, बंगाली सहित विभिन्न संस्कृतियों का समावेश देखने को मिला। आरडीआई से शिखा ग्रुप के गढ़वाली गढ़वाली गीत पर भजन की प्रस्तुति से समारोह का शुभारंभ हुआ।
पैरामेडिकल से आकांक्षा ग्रुप ने ने राजस्थानी डांस की यादगार प्रस्तुति दी। इंजीनियरिंग कॉलेज से मिरिका ग्रुप व नर्सिंग कॉलेज से सोनिका ग्रुप ने धमाकेदार प्रस्तुति रही। नर्सिंग कॉलेज से ही दीपाली ग्रुप ने मराठी तो ईतिका ग्रुप ने बंगाली संस्कृति का रंग घोला। आखिर में पैरामेडिकल से यक्षिता ग्रुप ने जोकर डांस ड्रामा की प्रस्तुति से पहले दिन के समारोह का समापन हुआ।
कार्यक्रम का संचालन छात्र-छात्राओं ने किया जिसमें गहना, रुचि भंडारी, मंयक, भानु प्रताप आदि शामिल हैं।
स्पोर्ट्स अवॉर्ड के अलावा पहले दिन मेहंदी, पेंटिंग, कार्ड मेकिंग, रंगोली व फोटोग्राफी के वर्ग में कुल 38 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसमें अनिरुद्ध उनियाल, प्रदीप सिंह, आरुषि, शिखा, आकाश कृषाली, सोनल थापा, वैष्णवी, रिया नेगी, शिल्पी गोदियाल, अदिति सक्सेना, शुभम सिंह, डॉ.रत्न सिंह प्रथम पुरस्कार विजेता हैं।
समारोह में डॉ.विजेंद्र चौहान, सीआरआई निदेशक डॉ.सुनील सैनी, डॉ.एसएल जेठानी, डॉ.रेनू धस्माना, रजिस्ट्रार नलिन भटनागर आदि मौजूद रहे जबकि आयोजन समिति में डॉ.मीना हर्ष, डॉ.अनुराधा कुसुम, डॉ.अमित, के.शैलेजा, डॉ.ज्योति द्विवेदी, डॉ.विवेक कुमार, डॉ.शारदा शर्मा, डॉ.चारू शर्मा, डॉ.लिपी भट्ट, प्रिया जेपी, अनुभा नागालिया, सोनम भदौरिया, एकता राव, नीलम थापा, संध्या नेगी, अभिषेक सक्सेना, गीता सिंह आदि शामिल हैं।