DehradunPolitics

चुनाव को लेकर रहेगी कड़ी नज़र,डोईवाला एसडीएम ने ली मीटिंग

आप वीडियो देखियेगा :—–

देहरादून : देश की सत्रहवीं लोकसभा के गठन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू की गयी है।

आम चुनाव को लेकर आज डोईवाला के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट ने विधानसभा के सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ मीटिंग कर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डोईवाला के एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन्स के अनुरूप आज डोईवाला विधानसभा के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है,इसके साथ ही पुलिस बल की तैनाती को लेकर आंकलन किया जा रहा है।

डोईवाला विधान सभा में कुल 186 बूथ तथा 116 सेक्टर हैं।जिनमें 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 5 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं।

इसके अतिरिक्त फ्लाइंग स्क्वाड,स्टेटिक सर्विलांस टीम,वीडियो सर्विलांस टीम की तैनाती की गयी है।

भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन्स के अनुसार सोशल मीडिया की गतिविधियों पर भी निगरानी और कार्यवाही की जाएगी।

पत्रकारों द्वारा मतदान प्रतिशत के विषय में प्रश्न का जवाब देते हुए एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने कहा कि मतदान प्रतिशत अधिक रहे इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। स्कूल,कॉलेजों के साथ अन्य स्थानों पर मतदान को लेकर जनजागरूकता के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

पिछली दफा जिन स्थानों पर मतदान का प्रतिशत कम रहा है उन स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने मीडिया के माध्यम से जनता से अपील की है कि वो निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अपना सहयोग दे।

आदर्श चुनाव आचार संहिता के कहीं भी उल्लंघन पर सेक्टर मजिस्ट्रेट या पुलिस को शिकायत दर्ज करवाएं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!