
दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : दुनिया भर में फैली कोरोना
महामारी के एक बार फिर से
मामले बढ़ने के कारण कल
डोईवाला में एसडीएम की अध्यक्षता में
विभिन्न संगठनों के साथ एक मीटिंग बुलायी गयी है।
नगर पालिका डोईवाला के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि
Covid-19 के मामले बढ़ने के कारण उपजिलाधिकारी
डोईवाला की अध्यक्षता में कल दोपहर 12:30 बजे
ब्लॉक सभागार में एक मीटिंग बुलायी गयी है।
इस मीटिंग में नगर पालिका चेयरमैन सुमित्रा मनवाल,
एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान,समस्त सभासद,
नामित सभासद,कोतवाल इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी,
रमेश वासन,अध्यक्ष व्यापार मंडल डोईवाला,
महेंद्र भारती,अध्यक्ष टैक्सी यूनियन जॉलीग्रांट,
फल-सब्जी विक्रेतागण और पत्रकार भाग लेंगें।
इस बैठक में कोरोना से बचाव
और सुरक्षा के विषय पर परिचर्चा की जायेगी।