ExclusivePolitics

आचार संहिता लगते ही डोईवाला में प्रशासन ने रात को ही हटाए बैनर,फ्लैक्स,होर्डिंग

आप वीडियो देखिएगा :——

देहरादून : देश की 17वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि 17वीं लोकसभा के गठन के लिये सात चरण में 11 अप्रैल से 19 मई तक होने वाले चुनाव के मद्देनजर देश में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है।

इस घोषणा के साथ ही डोईवाला में भी प्रशासन तुरंत एक्शन में आ गया है।

जहां एक ओर प्रदेश की राजधानी में पुलिस विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है वहीं डोईवाला में प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए डोईवाला के मुख्य मार्गों से फ्लैक्स,बैनर,होर्डिंग आदि हटाने का कार्य रात में ही शुरू कर दिया गया है।

आज न्यूज़ लिखे जाने के कुछ समय पूर्व डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र की मुख्य डोईवाला चौक से हरिद्वार रोड,शुगर मिल रोड पर पीएनबी बैंक तक,रेलवे रोड और देहरादून रोड पर पुलिस कोतवाली तक विद्युत पोल पर लगे बैनर,फ्लेक्स,होर्डिंग तीन व्यक्तियों की टीम द्वारा उतारने की कार्यवाही की गयी है।

प्रशासन द्वारा बिजली के खम्बों पर लगे ये फ्लैक्स,होर्डिंग इत्यादि उतारकर डोईवाला नगर पालिका प्रांगण में एकत्रित किये गए हैं।

सबसे तेज़ ख़बरों के लिए देखते रहिये “यूके तेज़”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!