HealthUttarakhand

National Organ Donation Day : “अंगदान का नही है कोई विकल्प”,राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर हिमालयन हॉस्पिटल में कार्यक्रम आयोजित

National Organ Donation Day

हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में राष्ट्रीय अंगदान दिवस National Organ Donation Day पर कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान अस्पताल में ऐसे व्यक्तियों के परिजनों को सम्मानित किया गया जिनके द्वारा किडनी दान Kidney Donation किया गया है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून :

27 नवंबर को मनाया जाता है राष्ट्रीय अंगदान दिवस National Organ Donation Day

हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के न्यू ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये प्रति कुलपति डॉ. विजेन्द्र चौहान ने कहा कि भारत में पिछले 10 सालों से हर साल 27 नवंबर को ‘राष्ट्रीय अंग दान दिवस’ मनाया जाता जा रहा है

अंग दान दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को अंगदान के लिए जागरूक करना है अंगदान का कोई विकल्प नहीं है एक ब्रैन डेड व्यक्ति के लीवर, हार्ट, कार्निया, पैनक्रियाज, फेफड़े कितने लोगों को जीवन दे सकते है

हिमालयन हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्साधीक्षक ने डॉ. एसएल जेठानी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में दान का बड़ा महत्व है, जिसको विश्व ने अपनाया है

परंतु अंगदान व देह दान महादान कहलाता है क्योंकि मृत्यु के बाद भी मृत व्यक्ति के अंग किसी दूसरे व्यक्ति को नया जीवन देते है मानवता की सेवा करना ही अस्पताल का ध्येय रहा है

हिमालयन हॉस्पिटल को है किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति 

डॉ. एसएल जेठानी ने कहा कि उत्तराखंड में हिमालयन हॉस्पिटल जोलीग्रांट को ही किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति है और किडनी के सफल प्रत्यारोपण Successful Kidney Transplant किये जाते है

इसके साथ ही अस्पताल में शीघ्र ही लीवर ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है National Organ Donation Day

डीन हिमालयन इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल सांइसेज डॉ. मुश्ताक अहमद ने कहा कि अंगदान में कमी का मुख्य कारण लोगों में दान की प्रक्रिया के बारे में जागरूकता की कमी है

हांलाकि, कई गैर सरकारी संगठन और सार्वजनिक संगठन इस बारे में जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, फिर भी आबादी का एक बड़ा हिस्सा इससे बेखबर है

उन्होंने हिमालयन हॉस्पिटल ट्रांसप्लांट करवा चुके लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को इसके प्रति जागरूकता फैलाने की बात कही। साथ ही अस्पताल की ट्रांसप्लांट टीम को बधाई दी

कार्यक्रम में किडनी ट्रांसप्लांट करवा चुके परिवार के सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किये

इस अवसर पर ट्रांसप्लांट टीम के डॉ. राजीव सरपाल, डॉ. शिखर अग्रवार, डॉ. शहबाज अहमद, डॉ. विकास चंदेल, डॉ. वीना अस्थाना, डॉ. कर्मवीर, डॉ. यासीर, ट्रांसप्लांट कोआर्डिनेटर जगदीप शर्मा आदि उपस्थित थे National Organ Donation Day

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!