डोईवाला में एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई, 33 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
MDDA takes a big action in Doiwala, 33 bigha illegal plotting demolished
• डोईवाला में बड़ी कार्रवाई: 33 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
• देहरादून के डोईवाला में एमडीडीए ने 33 बीघा जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए प्लॉटों को तोड़ दिया।
• यह कार्रवाई माजरी ग्रांट, फतेहपुर टांडा और भानियावाला इलाकों में हुई।
• एमडीडीए के अधिकारियों ने पुलिस की मदद से जेसीबी मशीनों से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।
• इस कार्रवाई से डोईवाला में प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया।
देहरादून,13 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority ) ने आज डोईवाला क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 33 बीघा भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
यह कार्रवाई माजरी ग्रांट, फतेहपुर टांडा और भानियावाला क्षेत्रों में की गई।
एमडीडीए के अधिकारियों ने डोईवाला पुलिस बल के सहयोग से यह कार्रवाई अंजाम दी।
जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध रूप से बनाए गए प्लॉटों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।
इस कार्रवाई से डोईवाला के प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया है।
माजरी ग्रांट-फतेहपुर टांडा में कार्रवाई
हरजिंदर सिंह की लगभग 25 बीघा अवैध प्लॉटिंग को हटाया गया
ज्वाइंट सेक्रेटरी/एसडीएम डोईवाला के आदेश पत्र संख्या 2587/केस नंबर C-1181/S-माजरी ग्रांट/2023 दिनांक 29.10.2024 के तहत कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान प्रमोद कुमार मेहरा (एई), शैलेंद्र शाह (जेई), अमरलाल भट्ट (सुपरवाइजर) और डोईवाला थाना पुलिस बल मौजूद रहे
भानियावाला में कार्रवाई
योगराज सिंह सैनी की लगभग 8 बीघा अवैध प्लॉटिंग को हटाया गया
ज्वाइंट सेक्रेटरी/एसडीएम डोईवाला के आदेश पत्र संख्या 3719/केस नंबर C-0611/S-भानियावाला/2023 दिनांक 01.01.2025 के तहत कार्रवाई
इस दौरान भी प्रमोद कुमार मेहरा (एई), शैलेंद्र शाह (जेई), और अमरलाल भट्ट (सुपरवाइजर) उपस्थित रहे
जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध प्लॉटिंग को पूरी तरह से हटाया गया।
इस कार्रवाई से क्षेत्र के प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया है।
यह कार्रवाई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई का एक उदाहरण है।
कार्रवाई का एक उदाहरण है।