
सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के फतेहपुर में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की मुहीम आखिरकार रंग लायी।वन विभाग ने आज कार्रवाई करते हुए खनन वाहनों का जंगल से अवैध रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया।
JCB चला वन विभाग ने बंद किया खनन वाहनों का अवैध रास्ता :—
फारेस्ट रेंज ऑफिसर,लच्छीवाला घनानंद उनियाल ने “यूके तेज” को बताया कि ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर
आप वीडियो देखें :—
आज फतेहपुर गांव की सीमा से लगते जंगलात के रास्ते को जेसीबी मशीन की सहायता से पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
पूर्व में गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) को इस मार्ग के प्रयोग की विभागीय अनुमति थी।लेकिन जीएमवीएन के खनन काम के बंद हो जाने के साथ ही यह अनुमति स्वतः ही समाप्त हो गयी थी।
वर्तमान में बिना किसी विभागीय अनुमति के वन विभाग के इस रास्ते को खनन कारोबारी अवैध रूप से इस्तेमाल कर रहे थे।इसलिए आज इसे वन विभाग के द्वारा पूरी तरह से बंद कर दिया है।
ग्रामीणों ने किया रेंजर घनानंद उनियाल का आभार:—
मौके पर उपस्थित जीवनवाला की प्रधान परमजीत कौर,प्रधान पति गुरजीत सिंह लाड़ी आदि ग्रामीणों ने रेंजर घनानंद उनियाल सहित सभी फारेस्ट स्टाफ का आभार व्यक्त किया है।
क्या है मामला :—
डोईवाला के फतेहपुर गांव के लोगों का आरोप है कि खनन के ओवरलोडिंग वाहनों की वजह से सड़क में बड़े-बड़े गढ्ढे होने के साथ ही उनसे उड़ने वाली धूल से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है।
आरोप है कि क्षेत्र में रात्रि के समय अवैध खनन भी हो रहा है।इसे लेकर कल ग्रामीणों ने खुद ही JCB चलाकर रास्ता बंद कर दिया था जिसे बाद में खनन कारोबारियों ने खोलकर आवाजाही फिर शुरू कर दी थी।