लक्ष्य फाउंडेशन ने किया देहरादून “आपदा प्रभावित परिवारों” को राहत सामग्री वितरण
Lakshya Foundation distributed relief materials to "disaster affected families" in Dehradun

देहरादून,4 अक्टूबर 2025 : सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली लक्ष्य संस्था ने आज देहरादून अतिवृष्टि प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की है.
आज देहरादून की मोहिनी रोड़ पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
लक्ष्य शिक्षा एंड राहत कोष फाउंडेशन की उत्तराखंड कार्यकारिणी द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
लक्ष्य फाउंडेशन उत्तराखंड के अध्यक्ष (सेनि) लेफ्टिनेंट अशोक वर्मा ने बताया कि लक्ष्य फाउंडेशन शिक्षा,गरीबों एवं जरूरतमंदों की लगातार मदद करता रहता है.
श्री वर्मा ने बताया कि 16 सितंबर 2025 को सहस्त्रधारा देहरादून में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई.
जिससे कईं परिवार प्रभावित हुये हैं.
आज लक्ष्य फाउंडेशन के माध्यम से इस आपदा प्रभवित 50 परिवारों को राहत और खाद्यान सामग्री वितरित की गयी है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमर पाल सिंह,ज्वाइंट कमिश्नर आयकर,आनंद राजपूत नोएडा,गिरिराज राजपूत हाथरस,प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्य अशोक कुमार वर्मा, प्रदेश विधिक सलाहकार एडवोकेट सुशील कुमार वर्मा, प्रदेश महामंत्री दीप चंद वर्मा, अजय प्रताप सिंह, जोगिंदर सिंह, राजकुमार लोधी, अश्विनी लोधी, अमित लोधी आदि मौजूद रहे.