DehradunFeaturedUttarakhand

मुख्यमंत्री के निर्देश पर “लच्छीवाला नेचर वॉटर पार्क” का होगा आधुनिकीकरण,DM और DFO ने किया निरीक्षण

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : राजधानी में स्थित सचिवालय की मीटिंग में ,

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लच्छीवाला नेचर वाटर पार्क

को हाई-टेक बनाने के निर्देश दिये हैं।

जिसके बाद आज जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव और प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान के द्वारा

आधुनिकीकरण की संभावनाओं को तलाशने के लिए नेचर पार्क का निरीक्षण किया गया है।

इस पूरी कवायद के लिये एक डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जायेगी।

जिसकी जिम्मेदारी वन-विभाग को सौंपी गयी है।जो इसे शासन को देगा।

नेचर कम सिटी पार्क के रूप होगा विकसित :—

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चाहते हैं कि लच्छीवाला नेचर पार्क

शहरवासियों को प्रकृति के करीब होने का सुखद एहसास दे।

इसी के अनुरूप आज झरनों के साथ ही म्यूजिक का इंतजाम,

साइकिलिंग के साथ-साथ बच्चों के लिए ट्रैकिंग ट्रेल्स की संभावनाओं पर मंथन किया गया।

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गर्मियों में

वाटर पार्क को और मॉडर्न बनाये जाने पर विचार किया।

पुरे नेचर पार्क के सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण

के काम को अब जल्द ही धरातल पर उतारा जायेगा।

लच्छीवाला पार्क के निरीक्षण के दौरान दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री करन बोहरा, उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चैहान,

तहसीलदार रेखा आर्य, रेंजर घनानंद उनियाल समेत पार्क के अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!