Uncategorized

भानियावाला में हुआ कोरियाई मार्शल आर्ट “ताइक्वांडों” का बेल्ट–टेस्ट प्रमोशन,35 बच्चों ने किया प्रतिभाग

डोईवाला के भानियावाला में स्थित ताइक्वांडो अकैडमी में बेल्ट टेस्ट प्रमोशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें 35 बच्चों ने प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को बेल्ट और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी

देहरादून :

क्या है ताइक्वांडो

यह एक कोरियाई मार्शल आर्ट है इस खेल में पैर से प्रहार पर जोर दिया जाता है
वर्ष 1988 में आयोजित सियोल ओलंपिक खेल में ताइक्वांडो को शामिल किया गया है
इस खेल को सफेद डोबोक (जो कि एक तरह की जैकेट होती है को) पहन कर नंगे पैर खेला जाता है
इस खेल में सिर को बचाने के लिए हेलमेट का प्रयोग किया जाता है जिसे होमयुन कहते हैं
प्रहार से पेट को बचाने के लिए गद्देदार जैकेट पहनी जाती है जिसे होगु कहते हैं
इस के मैच में 2 मिनट के तीन राउंड होते हैं और हर एक राउंड के बाद 1 मिनट का ब्रेक होता है

भानियावाला मैं स्थित नॉकआउट तायक्वोंडो अकैडमी में बेल्ट–टेस्ट प्रमोशन प्रोग्राम किया गया

जिसमें कुल 35 बच्चों ने प्रतिभाग किया

प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आकर बचो ने बेल्ट और सर्टिफिकेट हासिल किए

 येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले बच्चे शानवी योगेश ,अदिति, आदित्य , मानसी, मानस, प्रांजल, दिव्यानंश, प्रियाशा,

ग्रीन बेल्ट हासिल करने वाले बच्चों मैं श्यामल,दीक्षा ,दक्ष ,विहान, शानवि,

ब्ल्यू बेल्ट हासिल की अंकित ने और मुकुल ने ब्लैक बैल्ट हासिल की।

नाकआउट ताइक्वांडो अकैडमी भानियावाला के कोच एवं अध्यक्ष

नितिन पवार ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की

साथ ही क्षेत्र के सभी युवा बच्चों को ताइक्वांडो खेल के प्रति आगे आने काआवाहन किया।

 नॉकआउट तायक्वोंडो अकैडमी के अध्यक्ष नितिन पंवार, ने मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य मानसी खत्री को समानित किया गया

इस मौके पर टीवी एक्टर अंशुमन कंडवाल ,डॉ० शिखर अग्रवाल, आयकर अधिकारी राकेश आनंद , योगाचार्य अमित चौहान , सचिन पंवार, करमचंद मेहरोलिया , मनीष पुंडीर,शामिल थे ।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!