DehradunUttarakhand

( न्याय की आस ) रामपुर तिराहा कांड सहित आन्दोलनों में पीड़ितों को न्याय आदि मुद्दों पर कैबिनेट मंत्री से मिले राज्य आंदोलनकारी

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून :आज उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी से मुलाकात कर उन्हें अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया l

ये हैं प्रमुख मांग :—

आंदोलनकारियों ने कैबिनेट मंत्री से रामपुर तिराहा कांड समेत राज्य आंदोलन के समय के सभी आन्दोलनों के पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु उच्चतम न्यायालय में किसी वरिष्ठ अधिवक्ता को नियुक्त करने,

हाई कोर्ट द्वारा निरस्त राज्य आंदोलनकारियों को मिलने वाले 10% क्षैतिज आरक्षण को पुनः पारित करने,

समूह ग , लोक सेवा आयोग, उपनल जैसे आउटसोर्सिंग संस्थाओं के माध्यम से भरे जाने पदों पर मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जाने,

सख्त भू-कानून लाने, राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद बहाल करने आदि की मांग की l

आंदोलनकारियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने उनको आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही आंदोलनकारियों की मांगों को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनके संज्ञान में लाएंगे l

साथ ही उन्होंने कहा कि वह खुद एक राज्य आंदोलनकारी रह चुके हैं और आंदोलनकारियों का दुख दर्द समझते हैं l उन्होंने मौजूद सभी आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा l इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी मंच प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी, प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूरी, जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, सतेंद्र कंडारी, सुमित थापा , विनोद असवाल आदि उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!