आज देश में राष्ट्रपति के लिये चुनाव हो रहे है.जिसकी गिनती 21 जुलाई को होनी है.
भारत में राष्ट्रपति NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू व विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आमने सामने है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिये अपने मत का प्रयोग किया.
उत्तराखंड विधानसभा में मतदान के दौरान सीएम धामी, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत,रेखा आर्या आदि मौजूद रहे.
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड से एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की बड़ी जीत हो रही है. वोटिंग महज औपचारिकता है.
वहीं दूसरी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ,उपनेता प्रतिपक्ष भुवनचंद्र कापड़ी और विधायक प्रीतम सिंह ने वोट डाले.
क्या है उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव की गणित
उत्तराखंड के सभी 70 विधायकों का राष्ट्रपति चुनाव में कुल मत मूल्य 4480 है।
यह वर्ष 1971 की जनगणना के आधार पर निर्धारित किया गया है, जिसके तहत एक विधायक का मत मूल्य 64 बनता है।
राष्ट्रपति चुनाव में सांसद व विधायक भाग लेते हैं.इसी प्रकार सांसद के एक मत का मूल्य 700 है.
उत्तराखंड राज्य के 8 सांसदों (लोकसभा व राज्यसभा) के मत का मूल्य 5600 है।
राज्य के सभी सांसदों व विधायकों के मत मूल्य को जोड़ें तो यह 10080 बनता है।
अब अगर भाजपा की बात करें तो उत्तराखंड में भाजपा विधायकों की संख्या 47 है तो राष्ट्रपति चुनाव के लिये भाजपा के विधायकों का मत मूल्य 3008 बनता है
ठीक इसी प्रकार सूबे में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 19 है कांग्रेस के विधायकों का मत मूल्य 1216 बनता है।
दो निर्दलीय व बसपा के दो विधायकों का मत मूल्य 256 है
अब इन सबको जोड़कर उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव में विधायकों का कुल मत मूल्य 4480 है.
मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी.गिनती 21 जुलाई को होनी है