DehradunUttarakhand

ठिठुरती ठंड में आधी रात ये अफसर निकले देहरादून की सड़कों पर,बांटे कंबल इत्यादि पिलाई गर्मागर्म चाय

आमतौर पर पुलिस की छवि जहां कठोर होती है वहीं बदलते समय के साथ आमजन के प्रति व्यवहार के साथ पुलिस की छवि भी बेहतर होती जा रही है.
इसी कड़ी में DIG/Senior Superintendent of Dehradun Dilip Singh Kunwar देहरादून के पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने बीती रात वंचितों,असहाय व्यक्तियों को जाड़े के मौसम के अनुसार वस्त्र इत्यादि वितरण कर उनकी सुध ली.
‘गरीब’ भी आखिर दुआयें देने में ‘गरीब’ नही निकले उन्होंने भी एसएसपी और पुलिस टीम को जमकर दुआयें दी.
>”दरिद्र नारायण की सेवा” में निकले एसएसपी देहरादून
>वंचित-असहाय व्यक्तियों का जाना मौके पर हाल
>बांटे कंबल,गर्म जैकेट,बिस्कुट पिलाई गर्मागर्म चाय
>आमजन से कि गरीब,असहाय की सहायता की अपील
>थानों में गर्म वस्त्र आदि उपलब्ध कराने का किया अनुरोध
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

आप वीडियो देखने के लिये You Tube पर UK Tez देखें अथवा ऊपर क्लिक करें 
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : कंपकपा देने वाली ठंड में जहां आम लोग अपने घरों में गर्म कपड़ों के साथ हीटर इत्यादि के साथ अपनी गर्म रजाई में दुबक जाते हैं वहीं देहरादून जिले के पुलिस कप्तान आधी रात “नर सेवा,नारायण सेवा” के भाव से सड़कों पर निकल पड़े.

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने जहां भी कोई जरूरतमंद देखा तुरंत उसकी आवश्यकता के अनुरूप गर्म कपड़े,कबंल चाय और बिस्कुट प्रदान किये.

आधी रात निकले एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर

बीती रात 12.00 बजे एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर सबसे पहले देहरादून का दिल कहे जाने वाले घंटा घर पहुंचे.

जहां वह सड़क किनारे खुले में सो रहे गरीब असहाय व्यक्तियों के बीच पहुंचे मौके पर ही उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से उसकी जानकारी लेते हुये सभी को जैकेट पहनाई व कंबल वितरित किए।इसके साथ ही सभी व्यक्तियों के लिए चाय व बिस्किट की भी व्यवस्था की गई।

इसके बाद वह दर्शनी गेट,लालपुल,आईएसबीटी,रिस्पना पुल,प्रेमनगर व अंत मे दून चौक पहुँचे, जहाँ पहुंचकर पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने सड़क किनारे सो रहे व्यक्तियों से मुलाकात कर उन्हें गर्म कंबल व जैकेट वितरित कर चाय व बिस्कुट दिए गए।

सभी व्यक्तियों से बातचीत कर उन्हें पुलिस की ओर से हर संभव सहायता मुहैया कराने का भरोसा दिलाया गया.

आँखों में दिखा पुलिस के प्रति प्यार और विश्वास

गरीब असहाय व्यक्तियों के प्रति एसएसपी की सहृदयता और सहज भाव का असर देखने को मिला जिले के बड़े अधिकारी के द्वारा वंचितों के प्रति प्रेम भाव,स्नेह देखकर वह भाव-विभोर हो उठे.

वस्त्र एवं कंबल वितरण के दौरान सभी लोगो की आंखों में पुलिस के लिये प्यार दिखा, कई व्यक्तियों नें कहा की पुलिस का ऐसा रूप उन्होंने पहले न कभी देखा और न सुना इन लोगों के द्वारा पुलिस कप्तान व पुलिस टीम को ढेर सारी दुआये दी गयी ।

इस भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर , क्षेत्राधिकारी डालानवाला, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर, थानाध्यक्ष रायपुर, वरिष्ठ उप निरीक्षक नेहरूकॉलोनी व अन्य चौकी प्रभारी मौजूद रहे.

थानों में दे सकते हैं गर्म कंबल,कपडे इत्यादि

एसएसपी ने आमजन से अपील की है कि गरीबों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने जनपद के सक्षम लोगों से गरीबों व बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया ताकि गरीब व असहाय लोग अपने आप को उपेक्षित महसूस ना करे.

उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वह अपने स्तर से जो भी गर्म कपड़े, कंबल आदि गरीब लोगों को देना चाहते हैं, वे उसे अपनी नजदीकी थानों में दे सकते हैं, पुलिस द्वारा उसे तत्काल जरूरतमंद लोगों तक मुहैया कराया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!