होली एंजल स्कूल,माजरी के छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन
Holy Angel School, Majri students performed brilliantly at the national level

देहरादून,29 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के माजरी ग्रांट स्थित होली एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल Holy Angel Senior Secondary School, ने Tug of War Competiton में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की है.
महाराष्ट्र के शिरडी में 27वीं सब जूनियर एवं 38वीं जूनियर नेशनल टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता (National Tug of War Competition) का आयोजन किया गया था.
इस कॉम्पीटीशन में होली एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने अलग-अलग वर्गों में Medals अर्जित किए.
स्कूल प्रिंसिपल अमित ममगाईं ने जानकारी देते हुये बताया कि स्कूल के बच्चों ने इन प्रतियोगिता में
(1) बालिका वर्ग Under-15 – स्वर्ण पदक (Gold Medal)
टीम: दीपिका नेगी (कप्तान), आयुषी, वैष्णवी
(2) बालक वर्ग Under-15 – रजत पदक
टीम: आयुष सिंह नेगी (कप्तान), मोहित कुमार, शौर्य लिंगवाल, काव्य गुंसाई, आरुष सिंह, लड्डू कुमार, सिंह, आदित्य राणा, कृष्णा पुरोहित
(3) मिक्स वर्ग Under-15 – रजत पदक
टीम: दीपिका नेगी (कप्तान), आयुषी, वैष्णवी, आयुष सिंह नेगी, मोहित कुमार, शौर्य लिंगवाल, आदित्य राणा
प्राप्त किया है
विद्यालय प्रबंधन ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर छात्रों को सम्मानित किया.
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. देवी प्रसाद बच्छेती एवं डायरेक्टर डॉ आकाश कुसुम बछेती ने विजेता खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया.
इस अवसर पर प्रिंसिपल अमित ममगाई,मैनेजर आर.एल. थपलियाल,को-ऑर्डिनेटर हरप्रीत कौर,साहिल,कोच कुलबीर सिंह एवं माया भारती, तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे
मनाया गया खेल दिवस
इसी दिन विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस भी मनाया गया.
छात्रों को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन एवं योगदान से अवगत कराया गया.
खेल भावना को प्रोत्साहित करने हेतु एक क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
विद्यालय परिवार ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं.