
व्यापार मंडल डोईवाला के अध्यक्ष रमेश वासन के घर धार्मिक आयोजन के दौरान एक व्यक्ति ने उनकी बेटी का मोबाइल फोन और कुछ रुपये चोरी कर लिए जिस आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
> रमेश वासन के घर थी भागवत कथा
> समापन पर किया भंडारे का आयोजन
> उनकी बेटी का मोबाइल व रुपये चोरी
> कुछ घंटों में ही चोर हुआ गिरफ्तार
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
घर में थी भागवत कथा
डोईवाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश वासन के द्वारा अपने घर श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया था.
यह आयोजन उन्होंने डोईवाला शुगर मिल के नजदीक स्थित अपने घर पर किया था इस भागवत सप्ताह के समापन पर रमेश वासन के द्वारा कल एक भंडारे का आयोजन किया गया था.
जिस दौरान उनकी बेटी का सैमसंग कंपनी का मोबाइल और 1400 रुपये किसी व्यक्ति ने चोरी कर लिए थे.
पहले भंडारा खाया फिर चोरी
व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन के द्वारा डोईवाला कोतवाली में दी गई मोबाइल फोन चोरी की रिपोर्ट पर कोतवाली प्रभारी (प्रशिक्षु आईपीएस) चंद्रशेखर आर घोड़के के द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया.
जिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की सहायता से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आकाश नामक आरोपी को चोरी के मोबाइल फोन सहित चांदमारी फाटक के पास से गिरफ्तार किया है.
पूछताछ में पुलिस को आरोपी आकाश में बताया कि वह भीड़भाड़ वाली जगहों पर जैसे ही मौका मिलता है वह लोगों के मोबाइल और पर्स चुरा लेता है वह अक्सर ऐसे मौकों की तलाश में रहता है.
कल भी उसने मौका पाकर पहले व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन के घर पर पहले भंडारा खाया और मौका पाकर घर से मोबाइल फोन और रुपए चुरा लिए उसने कुछ रुपए खर्च भी कर दिए हैं.
यह हुआ बरामद
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आकाश पुत्र मोहनराम निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला के रूप में हुई है जिसके पास से एक सैमसंग मोबाइल फोन के साथ ही ₹150 बरामद हुए हैं.
पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक रश्मि रावत के अलावा कॉन्स्टेबल देवेंद्र ,रविंद्र टम्टा ,हंसराज और हरीश उप्रेती शामिल रहे.