राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में हरिद्वार की छात्राओं ने मलखंब में किया कमाल
Haridwar girls performed brilliantly in Mallakhamb in state level sports Maha Kumbh
हरिद्वार,3 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2024 में हरिद्वार की छात्राओं ने मलखंब की रोमांचक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है।
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से चार टीमों ने फाइनल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।
हरिद्वार जिले के लालढांग पंचायत के कुंवर प्रभा इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अंडर 20 वर्ग में मलखंब में इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
फाइनल मुकाबला नैनीताल की टीम और हरिद्वार की टीम के बीच हुआ,
जिसमें हरिद्वार की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
हरिद्वार की विजेता टीम में कुंवर प्रभा इंटर कॉलेज की कुमारी गुनगुन, कुमारी कामिनी, खनक, महक, इलमा, प्रियांशी, आलिया और सुहाना शामिल थीं।
इन छात्राओं ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और कड़ी मेहनत से मलखंब में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
प्रोत्साहन और भविष्य की उम्मीदें
इस अवसर पर डॉ. हर्ष कुमार दौलत ने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।
मलखंब के हरिद्वार प्रभारी योगेश्वर ने भी छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस अवसर पर जॉनी प्रसाद,अनिता सैनी,मोहित सैनी,रोजी,मनजीत आदि उपस्थित रहे।
राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ
गौरतलब है कि 1 दिसंबर, 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून के ननूरखेड़ा के मिनी स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया था।
इस महाकुंभ में प्रदेश भर से 12 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया।
यह आयोजन न्याय पंचायत स्तर से शुरू हुआ था
और इसमें करीब सवा चार लाख खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
खिलाड़ियों को प्रोत्साहन
खेल मंत्री रेखा आर्या के वादे के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं को 4% खेल आरक्षण का लाभ मिलेगा।
साथ ही, यदि कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ता है तो उसे एक लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।