HealthUttarakhand

हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ने शुरू की 24 घंटे फ्री टेलीमेडिसिन की सुविधा

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : कोविड संक्रमण की महामारी के समय रोगियों के

कोविड संक्रमण से बचाव एवं अन्य रोगों से ग्रसित होने पर

उनको रोग विशेषज्ञ से निशुल्क सलाह एवम् उपचार हेतु

संस्था हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज द्वारा टेलीमेडिसिन

की सुविधा प्रारंभ की गई है जिसमें सूची के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सक

से फोन पर बात कर उचित उपचार एवम् सलाह प्राप्त की जा सकती है,

संस्था द्वारा साथ ही आकस्मिक अवस्था में सलाह एवम् उपचार हेतु

भी 24 घंटे आकस्मिक टेलीमेडिसिन हेतु भी चिकित्सक नियुक्त किए गए हैं

जिनको उनके फोन नंबर पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है।

टेलीमेडिसिन सुविधा के सुचारू संचालन हेतु संस्था द्वारा डॉ मोहित सिंह

एवम् डॉ नितिन रानाकोटी को नोडल अधिकारी का दायित्व दिया गया है

जिनके संपर्क क्रमशः 8923306195 एवम् 9761309880 हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!