रानीपोखरी अवैध धर्मान्तरण केस के 4 अभियुक्तों को वारंट पर लाया गया देहरादून
Four accused in the Ranipokhari illegal conversion case were brought to Dehradun on warrant.
देहरादून,25 अक्टूबर 2025 : देहरादून के चर्चित रानीपोखरी अवैध धर्मान्तरण मामले में देहरादून पुलिस चार अभियुक्तों को वारंट पर देहरादून ले आयी है.
जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा (Judicial Custody) में भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि देहरादून के रानीपोखरी में अवैध धर्मान्तरण का मामला सामने आया था.
जब पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की गयी तो यह एक बड़ा मामला सामने आया.
जिसके तार दूर-दूर तक फैले हुये थे.
रानीपोखरी थाने में इस मामले में एक युवती के परिजनों के द्वारा तहरीर दी गयी थी.
जिसके आधार पर FIR दर्ज की गयी थी.
जिसकी विवेचना के दौरान अब्दुर रहमान उर्फ रूपेन्द्र सिंह के साथ एस0वी0 कृष्णा उर्फ आयशा माहेनूर, अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल, अबु तालिब तथा अन्य व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आये थे.
अभियुक्त अब्दुल रहमान व उसके साथियों को आगरा पुलिस द्वारा आगरा में धर्मान्तरण के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में गिरफ्तार किया गया था.
रानीपोखरी में दर्ज केस की इन्वेस्टीगेशन के दौरान अभियुक्तों के विरूद्ध प्राप्त दस्तावेजी एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य ( Documentary and Electronic Evidence) प्राप्त हुए थे.
जिनके आधार पर पुलिस द्वारा चारों अभियुक्तों को वांरट बी पर तलब करने हेतु न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था,
न्यायालय के आदेशानुसार प्रकरण में प्रकाश में आये चारों अभियुक्तों:
01: अब्दुल रहमान उर्फ महेन्द्र पाल सिंह
02: एस0वी0 कृष्णा उर्फ आयशा माहेनूर
03: अब्दुर रहमान उर्फ रूपेन्द्र सिंह तथा
04: अबु तालिब पुत्र मौ0 सरदार फारूकी
को आज आगरा पुलिस द्वारा वारंट बी पर मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,
जहाँ प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय द्वारा चारों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया.
विवरण अभियुक्त:-
01: अब्दुल रहमान उर्फ महेन्द्र पाल सिंह पुत्र अनवर शेख उर्फ प्रेमपाल सिंह निवासी: मकान नं0 126 गली नं0: 06 भगत विहार करावल नगर दिल्ली
02: एस0वी0कृष्णा उर्फ आयेशा माहेनूर पुत्री भजमन साहु निवासी: एफ-3 फर्स्ट फ्लोर एलडीडिया डे गोवा थाना ओल्ड गोवा
03: अब्दुर रहमान उर्फ रूपेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 बदन सिंह निवासी: मौ0 हुकुमतपुर शंकरपुर थाना सहसपुर देहरादून मूल निवासी: महुवाहार मजरा नंगला केहरी थाना घिरोर जनपद मेनपुरी उत्तर प्रदेश
04: अबु तालिब पुत्र मौ0 सरदार फारूकी निवासी: किदवई नगर थाना खालापार जनपद मुज्जफ्फरनगर







